पांवटा साहिब में पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत गांव पुरुवाला के अमरगढ़ में पानी की टंकी के पास इकलाख निवासी गांव व डाकघर अमरगढ़ पुरुवाला, तहसील, जिला सिरमौर का शव अमरगढ़ पानी की टंकी के पास मृत अवस्था में मिला है।
जानकारी के अनुसार मृतक इकलाख मूल रूप से नाहन कच्चा टैंक का निवासी था जो पिछले 20-25 साल से अमरगढ़ पुरूवाला में पंचायती राज के खंडरनुमा (आंगनबाड़ी केंद्र) भवन पुरुवाला में रहता था तथा नाहन कच्चा टैंक में इनकी बहन रहती है।
