
पांवटा साहिब: शनिवार को खालसा ऐड और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त तत्वाधान में बांगरन में आपदा प्रभावित पांच ऐसे परिवारों को दिवाली से मदद के चेक बांटे।
इस अवसर पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गुरविंदर कौर चावला अपने स्टाफ और कुछ छात्रों के साथ आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंची तथा मदद के लिए चेक दिए। एक गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की तरफ से था तथा दूसरा खालसा एड की तरफ से था। ये चेक स्कूल के छात्रों के हाथों दिए गए। ताकि बच्चों के मन में भी सेवा भाव जागे।
गुरविंदर कौर चावला ने कहा कि ऐसी मुसीबत के समय गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल हमेशा ऐसे आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों के साथ खड़ा है। खालसा ऐड की तरफ से कहा गया कि हमने खालसा ऐड की टैगलाइन संपूर्ण मानव जाति एक है, का अनुसरण करते हुए और सभी को अपना परिवार मानते हुए आपदा प्रभावित परिवारों की ताकि। उनके घर भी रोशन हो। और घरों में दिए जलें। जब सभी परिवार खुशी खुशी दिवाली मनाएं तो तभी हमारी दिवाली भी सार्थक होती है।
इस अवसर पर विशेष रूप से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गुरविंदर कौर चावला के अलावा खालसा ऐड से गुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, चरणजीत सिंह, परमिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बांगरन आपदा प्रभावित तथा गांव के कुछ गणमान्य उपस्थित थे।
