शिमला ::उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान
ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने
पहले 2023 में प्राकृतिक आपदा और उसके बाद सरकार गिराने की साजिश जैसी
राजनीतिक आपदा आई। इसके बावजूद सरकार मजबूत है और कोशिश कर रही है कि विकास की
गति को इसी तरह आगे बढ़ाते रहे।
जयराम ठाकुर के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता है। वह सरकार की तारीफ नहीं करेंगे, बल्कि सरकार की कमियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश
करना उनका काम है।
वर्तमान सरकार ने आर्थिक संकट के
बावजूद विकास पर असर नहीं
पड़ने दिया है। केंद्र सरकार ने प्राकृतिक आपदा के बाद पोस्ट डिस्टर मोड असेसमेंट का पैसा
नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद सरकार मजबूती से काम कर रही है। पूर्व जयराम सरकार ने यदि बस किराए में छूट नहीं दी होती तो एचआरटीसी इस तरह नहीं डूबती । अस्पतालों में 10 रुपए की पची लगाने के मामले में उद्योग मंत्री ने कहा कि यह पैसा रोगी कल्याण समितियों को
जाएगा पहले भी इसी तरह की व्यवस्था थी और वह पैसा मरीजों पर ही खर्च होता है।

