Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र में हिन्दू लड़की का अपरहण

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत माजरा थाना क्षेत्र में एक हिन्दू लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र/गांव पडदूनी की एक हिन्दू लड़की शानू देवी पुत्री कमल सिंह निवासी गांव पडदूनी,डाकघर गिरिनगर,तहसील पावटां-साहिब,जिला सिरमौर,हिमाचल प्रदेश को एक स्थानीय मुस्लिम समुदाय का युवक मोहसीन अली पुत्र यूसुफ अली निवासी कीरतपुर तहसील पावटा साहिब,जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश दिनांक 04.06.2025 को अपहरण कर ले गया है।जो आज दिन तक लापता है। इसके खिलाफ थाना माजरा, जिला सिरमौर में अभियोग संख्या 0094/2025 दिनांक 10.06.2025 धारा 137(2) BNS में पंजीकृत किया गया है।

Related Post