हैदराबाद : मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में शुरू हो चुका है। भारत की नंदिनी गुप्ता 108 देशों की कंटेस्टेंट्स से मुकाबले में टॉप-20 में शामिल हो चुकी थी,
हालांकि अब वो टॉप-8 तक नहीं पहुंच सकी हैं। जल्द ही टॉप-5 की अनाउंसमेंट होगी, जिसके बाद 72वीं मिस वर्ल्ड की अनाउंसमेंट होगी। फिनाले का आगाज टॉप-40 कंटेस्टेंट्स की कल्चरल रैंप वॉक से हुआ जिसमें भारत की नंदिनी गुप्ता शो-स्टॉपर रहीं।
भारत की नंदनी गुप्ता मिस वर्ल्ड से बाहर अब इन चार के बीच मुकाबला

