Breaking
Mon. May 5th, 2025
धन्य है आप

पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर

धन्य है वो मां जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को देश को समर्पित कर दिया। धन्य है वो पत्नी जिसने अपने प्यार को देश को समर्पित कर दिया। धन्य है वो बहने जिन्होंने भाई की कलाई पर राखी बांधी। और देश के लिए समर्पित किया।
हम आभारी है भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र जो सबको एक मंच पर ला रहे है। पूर्व सैनिक के परिवार को सम्मानित कर रहे है।

मुझे भी लगभग 25 साल हो गए पत्रकारिता में। लेकिन भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने जो शहीदों के परिवार और शहीदों के पराक्रम के बारे में और शहीद स्मारक निर्माण में जो भूमिका निभाई है। वो सहरानीय है।

रविवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने अपना स्थापना दिवस ऑडिटोरियम, गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल में मनाया। इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें तरुण गुरंग, अध्यक्ष, हरिन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, रामभज धिमान, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, सचिव, हरपाल सिंह, सह-सचिव नेगी, सह-सचिव नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष, निर्मल सिंह, सह-कोषाध्यक्ष
हरजीत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी
अब्दुल वाहिद, सोशल मीडिया प्रभारी
जगदीश चंद्र, सोशल मीडिया प्रभारी चुने गए। इसके अलावा संरक्षक
डॉक्टर (केप्टन) एस पी खेड़ा कानूनी सलाहकार विरेन्द्र चौहान होगे।
कोर कमेटी में करनैल सिंह, नरेन्द्र सिंह ठुंडू स्वर्णजीतरामभज शर्मा
हाकम सिंह सुरेश देवा नारायण बिरसांटा
संतराम चौहान तिलक राज और
सलाहकार आशीष तोमर सुरेंद्र शर्मा दिवान सिंह मामराज ठाकुर
निरंजन सिंह खजान शर्मा
केदार सिंह हरजीत सिंह और पी सी भंडारी होगे।
देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिजन और वीर नारी हुई सम्मानित

मेलो देवी, शहीद कुलविंदर सिंह, डोइयांवाला
वीरनारी शीला देवी, शहीद कल्याण सिंह, हलाहां
वीरनारी वीना देवी, शहीद शैर सिंह, सुरजपुर
वीरनारी राखी देवी, शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र, माजरा
वीरमाता कमला देवी, शहीद शाम सिंह, बांदली
वीरनारी रजनी देवी, शहीद सोहन सिंह, मानपुर देवड़ा
वीरमाता मुरतो देवी व वीर पिता कुंदन सिंह, शहीद भरत सिंह, शखोली
वीरमाता रेखा देवी, शहीद प्रशांत ठाकुर, सेना मेडल, ठक्कर गवाना
वीरमाता संतरो देवी, शहीद अशीष सिंह, भरली को सम्मानित किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *