पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर
दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के पर कल 3 मई को वीआईपी रिजॉर्ट में सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। आज 2 मई को वीआईपी रिजॉर्ट में क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, श्यामलाल पुंडीर, अनुराग गुप्ता, क्लब के उपाध्यक्ष भीम सिंह, राजेश कुमार, प्रीति चौहान , मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, तरुण आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।इस समारोह में मुख्य अतिथि पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार अवनीत सिंह लांबा होंगे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।