जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर में स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में आज पहले नवरात्रि में ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे इस अवसर पर 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी के दर्शन किए। और 16 लाख 49 हजार से ज्यादा चढ़ावा,13 ग्राम सोना, 7150 ग्राम चांदी और 3 चांदी के सिक्के चढ़ाए।

