पांवटा साहिब: मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सौजन्य से संचालित खुशियों का बैंक माजरा में पाँवटा साहिब के समाजसेवियों द्वारा अपने व अपने बच्चों के जन्मदिवस पर जरूरतमंद बच्चों के संग खुशियाँ बाटी जाती हैं आज पाँवटा साहिब के समाजसेवी मुकेश रमौल के द्वारा अपने जन्मदिवस पर खुशियों का बैंक में निशुल्क क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाया गया उनके द्वारा बच्चों के लिए खेलने के लिए कैरम बोर्ड,बैट बॉल,फुटबॉल,वॉलीबॉल,चेस बोर्ड,लूडो पजल्स गेम्स भेंट की गई!
संस्था के अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने कहा कि मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था समाजसेवियों को खुशियों का बैंक माजरा में आपनी खुशियां बाँटने के लिए उनकी दीर्घायु व खुशहाली की कामना करती है
तथा परिवार को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई देती है आप सब भी अपने शादी की सालगिरह या अपना व अपने बच्चों का जन्म दिवस खुशियों का बैंक माजरा में इन बच्चों के साथ आकर मना सकते हैं
जैसा कि आप सब जानते हैं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में पिछले 3 वर्षों से लगातार निशुल्क ट्यूशन क्लास में रोज शाम को बच्चों को पढ़ाया जाता है यह बच्चे आसपास के बस्ती में रहते हैं जिन बच्चों को उनके माता-पिता घर में किसी कारणवश उनको पढ़ाने में असमर्थ हैं संस्था द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से इन बच्चों की पढ़ाई संबंधी जरूरतों को भी समय-समय पर पूरा किया जाता है संस्था आप सबसे आग्रह करती है कि आप सब अधिक से अधिक हमारे साथ जुड़े और जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां बांटे आप सबके सहयोग से ही यह सब मुमकिन है

