Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

हिमाचल में बनी नई असली बीजेपी पार्टी : फूटा धवाला का ज्वालामुखी

हिमाचल में बनी नई असली बीजेपी पार्टी : फूटा धवाला का ज्वालामुखी
Oplus_131072

हिमाचल प्रदेश की भाजपा के वरिष्ठ
नेता और पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने
समानांतर संगठन बनाने की घोषणा
की है। उन्होंने शनिवार शाम 5 बजे
देहरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पार्टी
असली बीजेपी बना ली है। चार बार के
विधायक रमेश धवाला ने पार्टी नेतृत्व पर
गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि कुछ नेता संगठन
को हाईजैक कर रहे हैं। समर्पित
कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा
है। धवाला ने कहा कि उन्होंने पार्टी के
लिए वर्षों मेहनत की। लेकिन अब उन्हें
नजरअंदाज किया जा रहा है।

Related Post