Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

गिरिपार आंज भोज बीजेपी मंडल की कार्यकारिणी गठित, कौन कौन टीम में

गिरिपार आंज भोज बीजेपी मंडल की कार्यकारिणी गठित, कौन कौन टीम में

पांवटा साहिब: गिरिपार आंज भोज बीजेपी मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें उपाध्यक्ष विनोद चौधरी
निन्दरो देवी, नरेश कुमार, देशराज शर्मा
बनाए गए है। जबकि अनुज भंडारी और राहुल चौधरी महामंत्री होगे।

कोषाध्यक्ष रमेश और सचिव बंगा सिंह
सपना गोयल, दाता राम, प्रेम लता
प्रीती देवी होगी। मीडिया प्रभारी
नीरज कुमार और प्रवक्ता सुरेश शर्मा
कार्यालय सचिव संजीव खुराना
आई०टी० संयोजक साहिल
आई०टी० सह संयोजक अमरजीत
और सोशल मीडिया संयोजक विजेंदर शर्मा होगे। सोशल मीडिया सह शिवांश मेहता संयोजक होगे। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य और आमंत्रित सदस्य भी बनाए गए है।

Related Post