नाहन : पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को नशे के जाल में नहीं फंसना चाहिए बल्कि नशामुक्त समाज बनाने को विद्यार्थीयों और युवाओं को आगे आना चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए। तभी युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से निकालने में हम कामयाब होगे।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मकड़जाल है जिसमें यदि एक बार फंस गये तो निकलना मुश्किल है, इसलिए नशे से दूर ही रहें। उन्होंने महाविद्यालय के युवाओं को शहर को नशामुक्त करने के अभियान में सहभागी होने का आहवान किया। विद्यार्थियों को खेल भावना से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
वह बतौर डॉ वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन द्वारा 53वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस एथलेटिक मीट में 400 मीटर महिला वर्ग की रेस में इशिका, इशिता व साक्षी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही तथा 400 मीटर पुरुष वर्ग की रेस में निखिल चौहान, प्रियंदर व रक्षित क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
100 मीटर महिला वर्ग में इरम प्रथम, इशिका द्वितीय व रीना देवी तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष वर्ग की रेस में निखिल चौहान , समीर व अमित शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
200 मीटर रेस महिला वर्ग में इशिका प्रथम, इरम द्वितीय व रीना तृतीय स्थान पर रही व पुरुष वर्ग में निखिल चौहान प्रथम, विशाल शर्मा द्वितीय व सनी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर रेस में महिला वर्ग में इशिका, पारुल व तनु मालवीय तथा पुरुष वर्ग में सनी शर्मा, राहुल कुमार व हर्षित भारद्वाज क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें।
रिले रेस पुरुष वर्ग में निखिल चौहान, नीरज चौहान, विशाल शर्मा और संजीव की टीम प्रथम, नवनीत, संजय, करण और राहुल कुमार की टीम द्वितीय तथा यमन, विनीत, रक्षित एवं वंश की टीम तृतीय स्थान पर रही।
रिले रेस महिला वर्ग में इरम, समीक्षा, निहारिका व इशिका की टीम प्रथम, पायल, पल्लवी, सानिया व सपना की टीम द्वितीय, लक्ष्मी, ज्योतिका, रोहिणी, निधि की टीम तृतीय स्थान पर रही।
1500 मीटर रेस (पुरुषवर्ग) में सनी शर्मा, राहुल कुमार, रक्षित तथा महिला वर्ग में इशिका, साक्षी व निहारिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान झटका।
शॉर्टपुट महिला वर्ग में निहारिका ठाकुर प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व समीक्षा तृतीय पर रही तथा पुरूष वर्ग में समीर चौहान प्रथम, दीक्षांत तोमर द्वितीय व नितेश भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहें।
डिसकस थ्रो महिला वर्ग में समीक्षा प्रथम, इरम द्वितीय व निहारिका ठाकुर तृतीय स्थान पर रही और डिसकस थ्रो (पुरुष वर्ग) में दीक्षांत तोमर प्रथम, पवन द्वितीय व अनमोल तृतीय स्थान पर रहें।
इसी तरह हाई जम्प (महिला वर्ग) में इरम प्रथम, निहारिका द्वितीय व मनीषा ठाकुर तृतीय स्थान पर रही तथा पुरुष वर्ग में करण प्रथम, निखिल व आदित्य द्वितीय स्थान पर रहें।
लंबी कूद (लांग जम्प) महिला वर्ग में इरम , निहारिका ठाकुर व इशिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
लंबी कूद (लांग जम्प) पुरुष वर्ग में निखिल, विशाल व सनी शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें। महिला व पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलिट का खिताब क्रमशः निखिल व इशिका को दिया गया।

