Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

सरकार छात्रो के धैर्य की परीक्षा ना ले: भंडारी

सरकार छात्रो के धैर्य की परीक्षा ना ले: भंडारी

पांवटा साहिब: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांवटा साहिब इकाई की ओर से प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ शनिवार को पांवटा साहिब में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इकाई अध्यक्ष वंश भंडारी ने कहा कि यदि सरकार ने छात्रो की मांगो को गंभीरता से नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रांत में उग्र आंदोलन करेगी।

एबीवीपी की मांग है कि छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए, शिक्षक और ग़ैर शिक्षक भर्ती शीघ्र की जाए, हिमाचल यूनिवर्सिटी और सी एस के पालमपुर में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए, प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए व शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिक दख़ल बंद किया जाए । विद्यार्थी परिषद सरकार को चेतावनी देती है कि छात्रो के धैर्य की परीक्षा न ली जाए।

Related Post