हरबर्टपुर : उत्तराखंड में आज नगर निकाय के चुनाव हो रहे है। लेकिन कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं से हरबर्टपुर MC चेयरमैन चुनाव में नोटा बटन दबाने की अपील हो रही है। इसका कारण है कि हरबर्टपुर में कांग्रेस की अध्यक्ष पद प्रत्याशी यामिनी रोहिला का नामांकन रद्द हो गया था।
पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देगी। लेकिन, कांग्रेस ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। यामिनी के पक्ष में मतदान करने जा रहे मतदाताओं से नोटा का प्रयोग करने की अपील की है। इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।
रिटर्निंग अफसर ने नगर पालिका
अध्यक्ष पद प्रत्याशी यामिनी रोहिला का
नामांकन रद्द कर दिया था। उनके जाति
प्रमाण पत्र को संदिग्ध पाया गया था।
निर्णय के खिलाफ यामिनी रोहिला ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी,
लेकिन वहां से उनको राहत नहीं मिली।
उसके बाद यामिनी ने डबल बेच में
अपील की। डबल बेंच ने उन्हें चुनाव प्रकिया में प्रतिभाग करने के आदेश दिए। साथ ही चुनाव परिणाम को अंतिम निर्णय तक अपने अधीन रख लिया। लेकिन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
उच्चतम कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष
पद प्रत्याशी यामिनी रोहिला का
नामांकन कर दिया गया था रद्द
न्यायालय के डबल बेंच के निर्णय पर
रोक लगा दी। वहीं, सुनवाई के लिए चार
सप्ताह बाद का समय दिया।
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने उच्चतम
न्यायालय से सुनवाई की अपील की,
लेकिन सुनवाई का समय नहीं मिला। चार
सप्ताह बाद ही मामले में सुनवाई होनी है।
उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पैन्यूली या सरिता डोभाल में से एक को समर्थन दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस के हरबर्टपुर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पुंडीर ने कहा कि
कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी को समर्थन
नहीं दिया है। नवप्रभात की
नोटा के प्रयोग की अपील ही कांग्रेस की
अपील है।

