शिलाई : जिला सिरमौर के शिलाई में हाटी समुदाय की बैठक हो रही हैं। इस बैठक को खुमली भी कहते है। ये खुमली 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार समय प्रातः 11:00 बजे, स्थान :- विश्राम गृह प्रांगण में हो रही हैं। इसके लिए कल संक्रांति से हाटी समुदाय के लोग महासंग्राम की तैयारी में लगे है।
शिलाई में कल हाटी समुदाय के लोग फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे है। इसका कारण एक ही हैं। इस समुदाय को जनजाति का दर्ज़ा देने के लिए लोगसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है। लेकिन अब मामला अदालत में है। अदालत से तारीख पर तारीख लग रही है। इसलिए इस समुदाय में आक्रोश है। अदालत के फैसले का सबको इंतजार है। लेकिन इस मामले में राजनीति हो रही है। जिस कारण समुदाय के लोग बैठक कर अगली रणनीति बनाएंगे।
इसके लिए समिति ने सभी हाटी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया है जात-पात व राजनीति से ऊपर उठकर एकता का परिचय देने की बात हो रही है।
समिति की और से जारी बयान में कहा गया है कि
> आखिर हाटीयों के साथ ही ऐसा षड्यन्त्र क्यों ?
> जनप्रतिनिधि का गुमराह करने वाला रवैया क्यों?
> आपके हर सवालों के जवाब देंगी केन्द्रीय हाटी समिति
> हर एक व्यक्ति की शंका का होगा समाधान
आखिर ये तारीख पे तारीख क्यों ?
कानूनी प्रक्रिया में बाधक कौन ?
आर्थिक स्थिति पर भी होगा मंथन
आयोजक:- हाटी समिति यूनिट शिलाई संबद्ध केन्द्रीय हाटी समिति

