देहरादून ::मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी’, भजन से सुर्खियों में आए सिंगर हंसराज रघुवंशी ने दोबारा शादी रचाई है। यह शादी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर
शेयर की हैं। हालांकि, यह शादी उन्होंने
अपनी ही पत्नी कोमल सकलानी से की है।
उनका विवाद अक्टूबर 2023 में हुआ था। हंसराज रघुवंशी के भजनों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं।
त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी
रचाने पर उनकी पत्नी कोमल सकलानी
ने लिखा- ” यहां भगवान शिव और मां
पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। और हमारी मनोकामना पूरी हुए हुई है।

