पांवटा साहिब: राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिस में मुख्य अथिति के रूप में युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी मनीष तोमर ने शिरकत की। इन के साथ विशिष्ट अथिति प्रेम सिंह प्रधान ग्राम पंचायत सालवाला, किशन ठाकुर सदस्य शिकायत निवारण कमेटी कांग्रेस पार्टी, सुजाता शर्मा महासचिव जिला महिला कांग्रेस पार्टी, कृष्णा राय प्रधानाचार्य साईं विद्या निकेतन स्कूल श्यामपुर और धनवीर चौधरी शामिल हुए।
इस अवसर पर पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य धनवीर सिंह चौहान के विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष्य में इस पाठशाला से निकले अनमोल मोती के तहत इस पाठशाला के पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मान से नवाजा गया।
इस पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिसमे कक्षा छटी में कविता,कक्षा सातवीं में उर्वशी, कक्षा आठवीं में गायत्री ठाकुर, कक्षा नवमीं में वैष्णवी, कक्षा दसवीं में स्नेहा, कक्षा ग्यारवीं विज्ञान संकाय में प्रतिभा, वाणिज्य संकाय में गायत्री और कला संकाय में जिया एवं बारवहीं विज्ञान संकाय में वैभव, वाणिज्य संकाय में हिमानी देवी और कला संकाय में दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे भंगड़ा, नाटी, एवं भ्रूण हत्या पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की प्राथमिक विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने लोकनृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी l
इस उपलक्ष्य में एसएमसी अध्यक्ष दिग्विजय ठाकुर, सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रवीण झांब, अजय शर्मा, एवं पूर्व प्रधानाचार्य विजय कुमार राघव व विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया

