Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में सीनियर ग्रुप के खेल दिवस का आगाज़

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में सीनियर ग्रुप के खेल दिवस का आगाज़

पांवटा साहिब: आज स्कूल प्रांगण में सीनियर ग्रुप का वार्षिक एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ जोकि 28 दिसंबर 2024 तक चलेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भूपेंद्र वर्मा (DSO Sirmaur ), स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा उपस्थित थे।

स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा (DSO Sirmaur) का स्वागत करते हुए उनका परिचय उपस्थित सभी सदस्यों से करवाया तथा इस अवसर पर उपस्थित होने पर उनका धन्यवाद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल का ध्वज फहराया गया। खेल दिवस की शुरुआत मशाल को प्रज्वलित करके की गई।

सर्वप्रथम स्कूल के मनु हाउस, श्रवण हाउस, अजीत सिंह हाउस और ध्रुव हाउस के खिलाड़ियों ने परेड की तथा उपस्थित मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना को कायम रखने की शपथ ली। विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए बैलून सेरेमनी, पिजन सेरेमनी, डंबल ड्रिल, लेजियम ड्रिल, पोम पोम ड्रिल, डांडिया ड्रिल, योगा प्रस्तुत किया।

विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक हासिल किए।
इस अवसर पर उपस्थित कक्षा छठी के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इन खेल प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया तथा शारीरिक प्रशिक्षक (HOD )डॉ कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा,सुधीर कुमार, अमित कुमार, भगवंत सिंह एवं सभी अध्यापकों के अथक प्रयासों को सराहा।

अंडर 15 बॉयज
800 मी रेस
रमन कुमार प्रथम
भावेश भार्गव द्वितीय
प्रांजय तोमर तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स
800 मी रेस
काशवी तोमर प्रथम
आयुषी सैनी द्वितीय
वंशिका तृतीय

अंडर 13 बॉयज 100 मी रेस वैभव चौहान प्रथम
आदित्य सिंह द्वितीय
सानिध्य शर्मा तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स
100 मी रेस
दिव्या चौधरी प्रथम
चैतन्य चौहान द्वितीय
वैभवी चौहान तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स
लॉन्ग जंप
समृद्धि पाल प्रथम
सानवी भारद्वाज द्वितीय
इशप्रीत कौर तृतीय

अंडर 15 बॉयज
लांग जंप
अक्षत राय प्रथम
प्रांजय तोमर द्वितीय
अविजोत सिंह तृतीय

अंडर 15 बॉयज़
हाई जंप
अक्षित राय प्रथम
अर्शदीप सिंह द्वितीय
दिव्यांश ठाकुर तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स
हाई जंप
कुमारी सारा ठाकुर प्रथम आरोही गुप्ता द्वितीय
अक्षदा यादव तृतीय

अंडर-19 बॉयज
लांग जंप
गुरमनप्रीत सिंह प्रथम
मोहम्मद रायद द्वितीय
राहुल साऊ तृतीय

अंडर 19 गर्ल्स
लॉन्ग जंप
शर्लिन कौर प्रथम
मर्लिन कौर द्वितीय
प्रियांशु तोमर तृतीय

अंडर-19 बॉयज
800 मी रेस
राहुल साऊ प्रथम
यशवर्धन राणा द्वितीय
यश धुरकारी तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स
200 मी रेस
श्वेता जोशी प्रथम
समृद्धि पाल द्वितीय
सानवी भारद्वाज तृतीय

Related Post