हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह नवरंग धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व सेवानिवृत प्रिंसिपल अजय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। जबकि शशिबाला बीडीसी मेंबर और पंचायत के उप प्रधान अनिल कुमार ने विशिष्ट अतिथि रहे।
इस मौके कार्यवाहक प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। और स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, के बाद गिद्दा, भाँगड़ा, योगा, आर्मी एक्ट, नाटी आदि प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर आदित्य को बेस्ट बॉय, स्नेहा को बेस्ट गर्ल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा अकादमी अवार्ड मे श्वेता, अंशिका,कृतिका,महक,वैशाली, रूबी व अटेंडेंस अवार्ड में यश,ऋतिक, लक्ष्य, अंशिका, वैशाली,श्रुति,नैंसी ने अपने नाम किए। इसके साथ स्कूल लेवल की एक्टिविटी व जिला मे जो भी एक्टिविटी में शामिल बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इसके अलावा खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु स्कूल के 75 स्टूडेंट स्पोर्ट्स अवॉर्ड को सम्मानित किया गया, 44 बच्चे इसी वर्ष स्टेट लेवल पर ओर 8 विद्यार्थी अंशिका, हर्ष, स्वेता, स्नेहा, अंकिता, जोया, महक, दीपिका सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अंकिता का स्कूल की तरफ से एक्सपोजर विजिट हेतु सिलेक्शन होने पर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं स्थानीय प्रधान ने अपनी प्रधान निधि से पूरी सैलरी स्कूल को पिछले 2 वर्ष से दान करने की घोषणा की तथा अपना आशीर्वाद विद्यार्थियों को दिया एवं विद्यालय के जम्मू की विकास में अपना योगदान भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जीवन प्रकाश जोशी मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय बहरहाल ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए आत्मविश्वास का भाव जागृत करने का आह्वान किया एवं आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
वही मेरा गांव मेरा देश एक सामाजिक संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता व प्रधान पुष्पा खडुजा भी स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए।
इस मोके पर स्कूल स्टाफ, चतर चौहान, सुशील कुमार, शशि बाला, ओमप्रकाश, राकेश, ज्योति कुमारी,नरेश कुमार, बस्ती राम सिंगटा, कमल चौधरी, रिटायर्ड जेबीटी जगदीश चंद्र, उप प्रधान देवराज, जयप्रकाश, माडा राम वार्ड मेंबर सतीश, आशारानी, एसएमसी प्रधान मान सिंह, मुल्क राज, सुमन, कश्मीर देवी, विद्या देवी, हेमराज, वीणा देवी, सर्वजीत कौर व एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

