Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

हरियाणा के पूर्व सीएम का निधन

हरियाणा के पूर्व सीएम का निधन
Oplus_131072

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर ओमप्रकाश चौटाला ने अंतिम सांस ली। चौटाला की उम्र इस समय 89 साल थी। वह उम्र संबंधी बीमारियों से भी जूझ रहे थे।

ओमप्रकाश चौटाला भारत के छठे उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे थे। चौटाला के निधन से राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम बड़े-छोटे नेता ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।

ओपी चौटाला 4 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।

ओमप्रकाश चौटाला का जाना हरियाणा की राजनीति के एक युग अंत है। हरियाणा की राजनीति में ओमप्रकाश चौटाला का अहम योगदान रहा। ओमप्रकाश चौटाला ने एक लंबे वक्त राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा। ओमप्रकाश चौटाला 4 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।

चौटाला पहली बार 2 दिसंबर 1989 को हरियाणा के सीएम बने और 22 मई 1990 तक (लगभग 171 दिनों) तक सीएम पद पर रहे। इसके बाद ओपी चौटाला 12 जुलाई 1990 को दूसरी हरियाणा सीएम बने और 17 जुलाई 1990 तक (पांच दिन) सीएम पद पर रहे।

इसी प्रकार फिर ओमप्रकाश चौटाला 22 मार्च 1991 को तीसरी बार हरियाणा के सीएम बने और 6 अप्रैल 1991 (15 दिनों) तक सीएम पद पर रहे। इसके बाद ओम प्रकाश चौटाला चौथी और आखिरी बार 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 5 मार्च 2005 तक सीएम रहे। इस बार चौटाला ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था।

Related Post