पांवटा साहिब: आज आंज भोज के महाविद्यालय भरली में केंद्रीय छात्र संघ (सीएससीए) शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रितू पंत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।
इस अवसर पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रार्थी को प्राचार्या ने सीएससीए अध्यक्ष की, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रीना देवी को वरिष्ट प्राध्यापक प्रोo टी एस चौहान ने सीएससीए उपाध्यक्ष की, महिमा तोमर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को प्रोo सुशील तोमर ने सीएससीए सचिव की , यथार्थ चौहान बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र को सुप्रिटेंडेंट चिंतामणि ने सीएससीए सह सचिव की की शपथ दिलाई।
इसके अलावा क्लास प्रतिनिधियों को लाइब्रेरियन अंजना कुमारी तथा सीएससीए मनोनित सदस्यों को ऑफिस स्टाफ नमित कुमार और सोनम ने शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद पहली बार अध्यक्ष प्रार्थी ने मंच से महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया और महाविद्यालय के प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का विश्वास जताया। महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और भविष्य में सीएससीए को हर जगह सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने, सीएससीए के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें उनकी समस्याओं को सुना और उन समस्याओं को हल करने के विषय पर भी चर्चा हुई। सभी सीएससीए पदाधिकारीयों ने फिर से महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया और मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।

