
पांवटा साहिब: गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल मैदान पांवटा साहिब में खेली गई 33वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग का फाइनल एपीएस डगशाई और सोलन के बीच हुआ। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई ने सोलन की टीम को 67-53 के अंतर से हराकर खिताब अपने
नाम किया।
लड़कियों का फाइनल मुकाबला सोलन और गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब के बीच हुआ। इसमें सोलन की टीम हाफ टाइम तक पिछड़ रही थी, लेकिन अंतिम क्षणों में सोलन टीम ने जोरदार वापसी कर कड़े मुकाबले में 48-46 अंकों से जीत कर राज्य
स्तरीय जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, विशेष अतिथि निदेशक गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्य गुरविंदर कौर चावला ने विजेता और उपविजेता टीमों
को पुरस्कार वितरित किए।
