Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

एक शाम सिरमौर के नाम में MLA सुखराम – MLA रीना का भव्य स्वागत


चंडीगढ़: सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का वार्षिकोत्सव ” एक शाम सिरमौर के नाम ” कार्यक्रम चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ- ऑडिटोरिअम् मे दिव्यता एवं भव्यता के साथ संम्पन हुआ। इस समारोह मे मुख्य अतिथि हिमाचल सरकार मे पूर्व मे रहे ऊर्जा मंत्री और वर्तमान मे पोंटा विधान सभा से विधायक चौधरी सुखराम रहे। और गेस्ट आफ आनर के रूप मे पच्छाद विधान सभा से विधायक रीना कश्यप के साथ साथ समाजसेवी एवं उद्योगपति नेतर चौहान, समाजसेवी सुरेंद्र, गुरविंदर् सैनी रणवीर सिंह, नागेंद्र (Retd. astt. Comandant BSF), सुरेश जोक्टा (MD Jokta Accademy) एवं युवा उद्यमी सुशांत (MD Orgello) आदि ने समारोह की शोभा बढाई।

अपने अध्यक्षीय संबोधन मे सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष फक़ीर चंद चौहान ने “शिरगुल महाराज, माँ रेणुका जी एवं देव भूमि हिमाचल की पवित्र स्थली सिरमौर की देव शक्तियों” के आशीष का आहवहान एवं जय घोष किया।
मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों का आभार , अभिनंदन एवं सत्कार करते हुए अध्यक्ष चौहान ने कहा कि आये हुए अतिथियों की उपस्तिथि से न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ी, बल्कि एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों का होसला भी बुलंद हुआ है।
कार्यक्रम की भव्यता को देख अतिथियों द्वारा स्वेच्छा से एसोसिएशन की आर्थिक तौर पर सहायता करने के लिए अध्यक्ष ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

अपने आतिथ्य उदघोष मे श्रीमान सुखराम चौधरी जी ने जहाँ कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की, वहीं पर फिर से एसोसिएशन के इस प्रकार के उतस्व मे बार बार आने की इच्छा भी जताई । उन्होंने हाटी मुद्दे का शीघ्र अति शीघ्र समाधान होने की कामना की और युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्य पर मेहनत से काम करते रहने की भी सल्हाह दी।
बेटियों के प्रति उनके विशेष प्यार की झलक उनके संबोधन मे साफ साफ दिखी, जब उन्होंने बेटीयों को बढ़ चढ़ कर जीवन के हर क्षेत्र मे अपना प्रचम लहराने की बात कही।

श्री मति रीना कश्यप जी ने भी अपनी देव भूमि की गरिमा के साथ युवाओं को कड़ी मेहनत करने की बात कही।

अध्यक्ष श्री फक़ीर चंद चौहान ने सिरमौर एसोसिएशन के आज के बरगद रूपी स्वरूप के पीछे इसके वरिष्ठ सदस्यों एवं संस्थापकों अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, श्री राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर मंगतराम, श्री रमेश देसाई, श्री राजेश शर्मा, श्री रविंद्र चौहान आदि अन्य कई वरिष्ठ सदस्यों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की।

पूर्व मे रहे अध्यक्षों श्री राजेंद्र शर्मा, श्री इकबाल सहोता एवं श्री मयंक शर्मा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए चौहान जी ने उनका भी आभार व्यक्त किया।

युवाओं के अथक प्रयासों और मेहनत की बात करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आज यह समारोह जो भव्य और दिव्य दिख रहा है, इसके पीछे ये युवा ही है जिन्होंने सीमित साधनों और समय के अभाव रहते हुए भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
अध्यक्ष ने युवा टीम के सदस्यों सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के महामंत्री श्री जतिन तोमर, सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ यूथ विंग के अध्यक्ष किरनेश ठाकुर, गौरव राफ्टा, आदित्य चौहान,वशिष्टा ठाकुर, रज़त चौहान , प्रियांश शर्मा, अभिनय ठाकुर, प्रियांशु सूर्य, मयन्क पाम्टा आदि सभी युवा सदस्यों को धन्यवाद देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने मे उनके अथक प्रयासों की खूब प्रशंसा की।

समारोह मे समा बांधते पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं कॉलेज के कलाकारों ने हिमाचल की विधित संस्कॄति एवं लोक गीतों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार वर्षा ठाकुर एवं श्री अजु तोमर रहे।
एसोसिएशन के सदस्यों को उनकी उपलब्धि के लिए मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।
सुंदर एवं व्यवस्थित मंच संचालन के लिए अध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने श्री प्रियांशु सूर्य एवं अंकुश की भूरी भूरी प्रशंसा की।

धन्यवाद प्रस्ताव मे एसोसिएशन के यूथ विंग के अध्यक्ष किरनेश ठाकुर ने एसोसिएशन द्वारा साल भर किए सामाजिक कार्यों का उलेख किया। किरनेश ठाकुर ने सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया m

Related Post