Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा साहिब में श्याम बाबा के जन्म उत्सव में पहुंचे सरदार अवनीत लांबा

पांवटा साहिब में श्याम बाबा के जन्म उत्सव में पहुंचे सरदार अवनीत लांबा

पांवटा साहिब:कल शाम श्याम बाबा का जन्म उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया यह आयोजन पांवटा के नव शिव शक्ति युवा मंडल द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर श्याम बाबा के जन्म उत्सव में शीश नवाने के पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार अवनीत लांबा भी पहुंचे। इस कार्यकर्म पर मशहूर गायक रोशन प्रिंस व पांवटा के अतिकांत वर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अवनीत सिंह लम्बा ने इसके लिए सभी का आभार जताया है।

Related Post