Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

रामगोपाल फिर बने अध्यक्ष

पांवटा साहिब भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा मंदिर समिति की विशेष बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मंदिर समिति के चेयरमैन बलवंत सिंह धीमान ने की। इस अवसर पर मंदिर समिति के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
निवर्तमान इकाई की बेहतर कार्यशैली के चलते प्रधान रामगोपाल धीमान की कार्यकारिणी को फिर से दो वर्ष के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि समिति के प्रधान रामगोपाल धीमान के कार्यकाल में
बेहतर कार्य हो रहे हैं। इस दौरान मंदिर निर्माण, हवनपूजन समेत मंदिर उत्थान और प्रगति के कार्यों में तेजी आई है।

श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी की कार्यकारिणी में रामगोपाल धीमान को प्रधान, भूपिंद्र धीमान व कमल धीमान को उप प्रधान, ओम प्रकाश
धीमान को महासचिव व पूर्व धीमान को प्रबंधक नियुक्त किया गया है।
इस बैठक में पांवटा इकाई सदस्यबलदेव सिंह धीमा, अशोक गुलाटी,बलबीर धीमान, मंगत राम धीमान,
मलकीत सिंह धीमान, जय प्रकाशधीमान, बलबीर सिंह,देवेंद्र धीमान, रतन सिंह धीमा, सुशील धीमान, रमेश धीमानमौजूद रहे।

Related Post