Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

शिलाई के पत्रकार का आकस्मिक निधन; दून प्रेस क्लब ने जताया शोक

शिलाई के पत्रकार का आकस्मिक निधन; दून प्रेस क्लब ने जताया शोक
Oplus_131072

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के पांवटा साहिब में कार्यरत एक युवा पत्रकार का आकस्मिक निधन होने से शोक की लहर है। 24 वर्षीय तपेन्द्र सिंह अपने पीछे 3 वर्षीय बेटा, पत्नी व भरा परिवार छोड़ गया है। आज सुबह तपेन्द्र को आपातकालीन स्थिति में पोंटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहाँ उन्होंने उपचार दौरान अंतिम सांस ली।

तपेन्द्र सिंह पोंटा साहिब से ‘हिमाचल स्टेट न्यूज़’ न्यूज़ पोर्टल के संचालक व संपादक थे। इससे पूर्व वह कई न्यूज़ पेपर में भी कार्य कर चुके है। बताया जा रहा है कि तपेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी किरिधार, शिलाई के स्थायी निवासी थे और पौण्टा साहिब में पहाड़ी कॉलोनी में अपने भाईयों के साथ अपने मकान में रहते थे। उनके निधन से पत्रकार जगत, गिरिपार क्षेत्र व पौण्टा क्षेत्र में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि तपेन्द्र लंबे समय से किडनी के गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका इलाज उन्होंने पहले स्थानीय लेवल पर फिर बाद में पीजीआई से भी शुरू किया था। अभी बीते 1 वर्ष से वह स्वस्थ लग रहे थे, लेकिन अचानक ही रविवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उपचार दौरान उन्हें डेड घोषित कर दिया।

Related Post