हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग में संपन्न पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में अमेरिका के ऑस्टिन कोकस ने बाजी मारी। आठ दिन तक चली प्रतियोगिता में ऑस्टिन
कोकस पहले स्थान पर पर भारत के भारत के रणजीत सिंह दूसरे नंबर पर तथा पोलैंड के डामर कैपिटा तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं महिला वर्ग में पोलैंड की जोआना कोकोट पहले स्थान पर, जर्मनी की दारिया एल्टेकोवा दूसरे तथा ब्राज़ील की मारीना ओलेक्सिना तीसरे स्थान पर
रही। विजेता प्रतिभागियों को टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने सम्मानित किया।

