पांवटा साहिब : नए साल में हिमाचल बीजेपी को नया प्रधान मिल सकता है। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में वर्तमान अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व प्रधान सत्तपाल सत्ती और विपिन सिंह परमार का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। ये तीनों सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
अगर इन पर सहमति नहीं बनती है तो रणधीर शर्मा और पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के नाम पर भी सहमति बनाने की कोशिश कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार इन वरिष्ठ नेताओं के अलावा इंदू गोस्वामी, त्रिलोक जम्वाल और डॉ. सिकंदर को भी
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है। नेताओं ने अध्यक्ष के लिए लॉबिंग भी शुरू कर दी है।
नए साल में मिलेगा हिमाचल बीजेपी को नया प्रधान , कौन कौन है दावेदार ?

