Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

मिल का पत्थर: एक हजार को रोजगार, देश का पहला यूनिट हिमाचल के..

मिल का पत्थर: एक हजार को रोजगार,  देश का पहला यूनिट हिमाचल के..

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में देश का पहला फर्मेंटेशन यूनिट का शुभारंभ कल पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। जहां पर भविष्य में क्लावुलेनेट पोटेशियम फर्मेंटेशन का उत्पादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नालागढ़ के प्लासड़ा में एपीआई यूनिट का वर्चुअल माध्यम से
विधिवत शुभारंभ किया। उद्योग और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उद्योग मंत्री ने कहा कि 460 करोड़ रुपए के निवेश से नालागढ़ के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट स्थापित
किया गया है। इस क्षेत्र में बल्क ड्रग यूनिट मील का पत्थर साबित होगा। लगभग 860 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस यूनिट में लगभग 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योग मंत्री मंगलवार को प्लासड़ा में शुभारंभ करते हुए मिलेगा। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में स्थापित उद्योग देश में दवाओं के उत्पादन में
अहम योगदान दे रहे हैं।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा है इससे प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना
के तहत प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है जबकि योजना के तहत रोगियों के उपचार पर 100 करोड़ रुपए खर्च हों चुके हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित
हिमाचल के सांसदों से आयुष्मान्यो जना के अंतर्गत केंद्र सरकार से- मिलने वाली अनुदान प्रतिशतता को
बढ़ाने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपने विचार रखे।

Related Post