पांवटा साहिब में ANTF टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डोडरा क्वार निवासी आशीष और विपिन व कोटड़ी व्यास निवासी मंजीत से 2 किलो आठ सौ ग्राम चरस बरामद की है l मंजीत पांवटा साहिब का सबसे बड़ा तस्कर है। ये पहले भी तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। इसके पास तस्करी से कमाई गई अकूत संपत्ति हैं। और मंहगी गाड़ियां रखने का शौक रखता है। हैरानी की बात ये है कि स्थानीय पुलिस सरेआम हो रही तस्करी रोकने में नाकाम रही है। अब पांवटा पुलिस इसकी जांच कर रही है।

