Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

हरियाणा की 31 साल की महिला की नदी में डूबने से मौत

हरियाणा की 31 साल की महिला की नदी में डूबने से मौत

हरियाणा की 31 साल की एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौप दिया है। ये घटना कल शाम की है। जब एक महिला पर्यटक कटागला के पास पार्वती नदी के किनारे फोटो लेते समय अचानक पांव फिसलने के कारण नदी में गिरकर बह गई।

जो पुलिस द्वारा छानवीन पर उक्त महिला का नाम कविता पत्नी अजय निवारण निवासी गांव, डाकघर व जिला झज्जर, हरियाणा व उम्र 31 साल थी। आज पुलिस चौकी मनीकर्ण की पुलिस, रैस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों द्वारा मृतक महिला के पति अजय निवारण की मौजूदगी में पास पार्वती नदी के किनारे महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी शिनाख्त कविता के रूप में की गई है ।

Related Post