Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

गरीब लड़की की शादी को इनर व्हील क्लब ने बढ़ाए मदद को हाथ

गरीब लड़की की शादी को इनर व्हील क्लब ने बढ़ाए मदद को हाथ

इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अंजू वर्मा ने बताया कि सभी इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने मिलकर ज़रूरतमंद लड़की की शादी में ज़रूरत का सामान देकर मदद को हाथ को हाथ बढ़ाया है। क्लब ने आभूषण, कपड़े, वाशिंग मशीन, रजाई, गद्दे, अलमारी, कुकर आदि शादी के लिए जरूरी सामान दिया। इस अवसर पर पी डी सी सुनीता शर्मा , निर्मित कौर, रश्मि गुप्ता ,अलका गोयल ,नवदीप सहोता, रीतू नारंग, मीनू भल्ला ,अरविंदर , निकिता मारवाह,गीता खुराना , शिखा शर्मा , आदि उपस्थित थे।

Related Post