
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अंजू वर्मा ने बताया कि सभी इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने मिलकर ज़रूरतमंद लड़की की शादी में ज़रूरत का सामान देकर मदद को हाथ को हाथ बढ़ाया है। क्लब ने आभूषण, कपड़े, वाशिंग मशीन, रजाई, गद्दे, अलमारी, कुकर आदि शादी के लिए जरूरी सामान दिया। इस अवसर पर पी डी सी सुनीता शर्मा , निर्मित कौर, रश्मि गुप्ता ,अलका गोयल ,नवदीप सहोता, रीतू नारंग, मीनू भल्ला ,अरविंदर , निकिता मारवाह,गीता खुराना , शिखा शर्मा , आदि उपस्थित थे।

