जिला सिरमौर के पांवटा और शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बेशक पूर्व सीएम जयराम ठाकुर नहीं पहुंच सके। लेकिन पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस को झटका दे दिया है। वोटिंग से 4 दिन पहले शिलाई में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लादी क्षेत्र के कद्दावर नेता दलीप चौहान ने विकासनगर के बीजेपी विधायक मुन्ना चौहान और बलदेव तोमर की उपस्थिति में अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल हो गए। ये पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बहुत करीबी रहे थे।
शिलाई में आयोजित इस जनसभा में उत्तराखंड के विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मंत्री हर्षवर्धन और प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वो हाटी समुदाय के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है और समाज को आपस मे लड़ाने का काम कर रहे है।
उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि प्रदेश की पहली ऐसी सरकार देख रहे है जो संस्थानों को खोलने का नहीं बल्कि बंद करने का काम कर रही है।

