लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए मनीष तोमर ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वह पहले कमल के फूल का प्रचार करते थे। आज हाथ के साथ हैं। अब देखने वाली बात ये है कि मनीष तोमर कांग्रेस को कितनी मजबूती दिलाते है। आंज भोज की 11 पंचायतों में पिछली बार भी कांग्रेस को लीड नही मिली थी।
रविवार को आंज भोज के भरली आगरों पंचायत के आगरों गांव में जोन अध्यक्ष हिरदा राम चौहान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई। जिसमें आज भोज क्षेत्र के प्रभारी बृजराज ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की गई।
इस बैठक में संतराम चौहान , मनीष तोमर कुंदन सिंह चौहान, लाल सिंह तोमर जितेंद्र तोमर जगदीश चौहान , रामलाल पुंडीर, रघुबीर सिंह,देवराज,मितर सिंह, इन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, अनिल पुंडीर, रणदीप पुंडीर,रुप सिंह चौहान, नरेंद्र परमार , सुरेश चोहान उपस्थित रहे।

