12 मई को कांटी मशवा सड़क हादसे में घायल पांवटा साहिब के दो नौजवानो को मदद की दरकार है। इस हादसे के बाद से मनीष चौधरी (निशु) और अनीश चौधरी (हनी) के बहुत गहरी चोटें आयी है। इन दोनों भाइयों का उपचार देहरादून हॉस्पिटल में चल रहा है।
यह समय इस परिवार के लिये बहुत दुखदायी समय है। इस दुख की घड़ी में हम सब साथियों को इस परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। और इस परिवार की मदद करनी चाहिए।जो कोई भी इस परिवार की मदद करना चाहता है वो विजय चौधरी के पास धन जमा करवा सकता है।जो कोई अपना सहयोग देना चाहता है वो जल्द से जल्द धन जमा करवा दें ताकि हम अपने युवा मंडल की ओर से इस दुख की घड़ी में इस परिवार की मदद कर सकें।
जारीकर्ता – विजय चौधरी (सचिव)
A/c no – 32090110038208
IFSC Code – UCBA0003209

