शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है।
वह सुबह लगभग 10 बजे बातापुल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 10 :30 बजे डांडा में जनसभा करेंगे। 11 बजे राजपुर में ,12 बजे दोपहर भैला में जनसभा करेंगे।
वापसी में 2 बजे नघेता में जनसभा और 4 बजे पार्टी ऑफिस नजदीक वाई प्वाइंट और शाम 5 बजे गोयल धर्मशाला तारूवाला वर्कर को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग , इंचार्ज पांवटा संजीव शर्मा , मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा , सह प्रभारी समेत कई नेता साथ रहेंगे।

