शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी और शिक्षा मंत्री 15 मई को आंज भोज के भैला गांव में आ रहे है। आंज भोज क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता और जोन प्रभारी हिरदाराम चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने के उपलक्ष में मनीष तोमर के द्वारा गांव भैला में 15 मई को 12 बजे सहभोज का कार्यक्रम रखा गया है।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा मंत्री व कांग्रेस के लोकसभा शिमला प्रभारी रोहित ठाकुर उपस्थित रहेंगे तथा विशेष अतिथि के तौर पूर्व विधायक किरणेश जंग, पांवटा मंडल कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पार्टी की मजबूती के लिए इस कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी तथा सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को जिम्मेवारियां प्रदान की जाएगी जिससे आने वाले इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आंज भोज से अधिक से अधिक बहुमत दिलाने के कार्य को अंजाम दिया जा सके।

