Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

12वीं में दो बार फेल होने पर पांवटा में छात्र ने की पंखे से लटककर आत्महत्या

12वीं में दो बार फेल होने पर पांवटा में छात्र ने की पंखे से लटककर आत्महत्या

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आज दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामले में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में फेल एक छात्र ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जानकारी अनुसार 12वीं कक्षा का छात्र रोहित चौहान (18) पुत्र फूल सिंह निवासी सूरजपुर ने आज सुबह अपने निवास पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि छात्र 12वीं कक्षा में फेल होने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र दूसरी बार फेल हुआ था। जिस कारण वह इस बार पहले से ही मानसिक तनाव झेल रहा था। कल परिणाम के बाद छात्र घर में आया तो गुमसुम रहने लगा और आज सुबह अपने कमरे में जाकर उसने मौत को गले लगा लिया।

Related Post