Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

शाबाश बेटियों: पांवटा के इस स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत, 59 विद्यार्थीयों की प्रथम श्रेणी

जिला सिरमौर के पांवटा के देवीनगर में स्थित बीकेडी सीनियर सेकंडरी स्कूल पाँवटा साहिब का जमा दो का परीक्षा परिणाम इस बार भी शानदार रहा है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के 75 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 59 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 16 विद्यार्थी से उत्तीर्ण हुए।

इस विद्यालय की विज्ञान संकाय से अनुष्का चौधरी ने 96% लेकर, कामर्स संकाय से सृष्टि 94% तथा कला संकाय से गुंजन ने 93% प्राप्त किये। इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी ने स्कूल के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होने सभी अभिभावकों को भी बधाई दी है।

New Crescent SS School Bhuppur का 10+2 का रिजल्ट 100प्रतिशत रहा।इस स्कूल की सभी छात्राएं first division में पास हुई हैं।स्कूल मैनेजर नजाकत अली हाशमी वा प्रिंसिपल श्री मति नवनिता शर्मा ने सभी बच्चों वा टीचर्स को बधाई दी वा भविष्य की शुभ कामनाएं दी।

वहीं दूसरी ओर जमा दो की वार्षिक परीक्षा के टॉप 10 लिस्ट में सिरमौर के छह विद्यार्थियों ने पाया स्थान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दों की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के छह छात्रों ने स्थान पाया है। इन छह विद्यार्थियों में छात्रों में जहां आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन के दो छात्र , दुग्गल कैरियर स्कूल पांवटा साहिब का एक , करियर अकादमी स्कूल नाहन का एक , वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई की एक छात्रा और डैफोडिल स्कूल शिवपुर की एक छात्र ने टॉप टेन में जगह पाई है

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दो की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के छह छात्रों ने स्थान पाया है। इन छह विद्यार्थियों में छात्रों में जहां आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन के दो छात्र , दुग्गल कैरियर स्कूल पांवटा साहिब का एक , करियर अकादमी स्कूल नाहन का एक , वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई की एक छात्रा और डैफोडिल स्कूल शिवपुर की एक छात्र ने टॉप टेन में जगह पाई है।

एवीएन स्कूल नाहन के दिव्यांश अग्रवाल ने 97.40% , माधव लोहिया ने 94.40% अंक हासिल किए हैं। वही कॉमर्स में पांवटा साहिब के दुग्गल करियर स्कूल के छात्र ध्रुव कुमार ने 95.40% अंक हासिल कर बोर्ड की टॉप 10 लिस्ट में सातवां स्थान पाया है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई की छात्रा नेहा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 96% अंक हासिल कर बोर्ड की टॉप 10 सूची में सातवां आठवां स्थान अर्जित किया है।
वही कैरियर अकादमी नाहन की छात्रा वैशाली शर्मा ने विज्ञान स्ट्रीम में 96.80% अंक लिए हैं जबकि पोंटा साहिब के शिवपुरी स्थित डैफोडिल स्कूल ने की छात्रा सिमरन सैनी ने 95.60% अंक अर्जित किए हैं। हिमाचल प्रदेश कुल शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन लिस्ट में जिला सिरमौर के छह छात्रों ने स्थान पाया है।

Related Post