पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मनीष ठाकुर की कांग्रेस में वापसी हो गई है। कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। पांवटा साहिब से किरणेश जंग को टिकट मिला था। पिछले विधानसभा चुनाव सुखराम चौधरी को 31 हजार, किरनेश जंग को 23 हजार और मनीष ठाकुर को 5 हजार के लगभग वोट मिले थे। लेकिन अपनी जमानत नही बचा। सके थे। लेकिन मनीष ठाकुर के कांग्रेस छोड़ने और आम आदमी पार्टी से चुनाव लडने से पांवटा की सीट पर किरणेश जंग चुनाव हार गए। मनीष ठाकुर के अलावा 6 अन्य की भी जमानत जब्त हो गई थी।

