Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

क्यों जरूरी है मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण : एसडीएम

क्यों जरूरी है मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण :  एसडीएम

शुक्रवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के सभागार प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण शाला सम्बोधित करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने कहा कि आपका अनुभव मेरे अनुभव से अधिक है, किन्तु पांच साल में एक बार होने के कारण मतदान प्रक्रिया के ज्ञान और अनुभव की पुनरावृत्ति के लिए प्रशिक्षण जरूरी है।

इस प्रशिक्षण शाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में नरेश शर्मा, डॉ जयचन्द शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, सुनील कुमार ने क्रमानुसार अपने अपने विषय पर विस्तार से जानकारी सांझा की। डॉ जयचन्द शर्मा और जीवन प्रकाश जोशी ने प्रशिक्षण की रुपरेखा को सभी के समक्ष रखा।नरेश शर्मा ने ईवीएम सिस्टम के साथ साथ अधिकारियों के कर्तव्य, अधिकारों पर विस्तृत वार्ता की। सुनील कुमार ने मतदान दिवस पर प्रयुक्त होने वाले पी डी एम एस की जानकारी उपलब्ध करवाई। इस दौरान प्रत्येक अधिकारी ने ईवीएम मशीन पर अभ्यास करके प्रायोगिक जानकारी भी हासिल की।

इलेक्शन कानूनगो मदनलाल शर्मा ने बताया कि मतदान दल का प्रशिक्षण अधिकारियों की सुविधा को देखते हुए दो दिन रखा गया है, पहले दिन पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण रखा गया है और दूसरे दिन द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण रखा गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, तहसीलदार पांवटा साहिब संजीव गुप्ता, नायब तहसीलदार फरीद मोहम्मद, खण्ड विकास अधिकारी करन सिंह, इलेक्शन कानूनगो मदनलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Post