Breaking
Sat. Jan 17th, 2026

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी भी गयो बीजेपी में

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी भी गयो बीजेपी में

शिमला : लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में रहे कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो गए है। शनिवार सुबह बिट्टू के पार्टी छोड़ने की सूचना ने हिमाचल कांग्रेस में हलचल मचा दी। प्रदेश में बीते दिनों छह कांग्रेस विधायकों के बागी होने के मामले को भी बिट्टू के इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और पूर्व में प्रदेश के सहप्रभारी रह चुके संजय की फिर से इसी पद पर नियुक्ति होने की संभावना भी जताई जा रही है।

संजय दत्त चुनावी प्रबंधन के माहिर माने जाते हैं। पार्टी ने उन्हें देश भर में हॉट बनी मंडी सीट का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। संजय दत्त इन दिनों में प्रदेश में लगातार बैठकें कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरने में लगे है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने तेजेंद्र सिंह बिट्टू के इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया देने से गुरेज किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बिट्टू ने इस्तीफा क्यों दिया, इसका कारण वो ही स्पष्ट कर सकते हैं। हम हाईकमान से जल्द नये सह प्रभारी की नियुक्ति की मांग करेंगे।

अब हालत ये है कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है उसे बचाने की जगह काग्रेसी चिल्लायेंगे ” बिक गया ” पर अपनी कमजोरी पर मंथन नहीं करेंगे।

हिमाचल मे पार्टी 43 से 34 पहुँच गई पर इस बात पर मंथन नहीं हुआ कि 9 लोग क्यों गए ? उनपर इलज़ाम लगा दिए ” बिक गए ” पहली बार इतिहास बना कि रूलिंग पार्टी के लोग विपक्ष से मिल गए इस बात पर कोई चिंतन नहीं हुआ कि नेता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैँ ? नए लोग क्यों नहीं जुड़ रहे ? सब एक दूसरे को निपटाने के चक्कर मे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है। सीखेंगे कुछ नहीं. जो इतिहास से नहीं सीखते खत्म हो जाते हैँ. बहुत बड़ा रोमन सम्राज्य भी निपट गया।

Related Post