जिला सिरमौर में दो महीने तक चला इस साल का क्रिकेट का संग्राम खत्म हो गया। अब देश और प्रदेश में चुनावी महासंग्राम शुरू हो गया है। ये जून तक चलेगा। 1 जून को हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ 6 सीट पर विधानसभा चुनाव है।
सोमवार को नगर परिषद खेल मैदान पांवटा साहिब में 28वीं वीर शिवाजी उत्तर भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। क्लब के प्रधान मधुकर डोगरी ने बताया कि रोमांचक फाइनल में यमुनानगर ने सहारनपुर की टीम को 7 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
मुख्यातिथि उद्यमी अरुण गोयल, एनपीएस सहोता, युवराज दत्ता ने विजेता रही यमुनानगर टीम को 31 हजार और विजेता ट्रॉफी प्रदान की।
जबकि उपविजेता सहारनपुर टीम को 21 हजार और रनर ट्रॉफी भेंट की । सोमवार को फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यमुनानगर टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 239 रनों का स्कोर बनाया।
इसमें राजदीप ने शतकीय पारी खेलते हुए 113 रन और अमर ने 60 रनों की पारी खेली।
सहारनपुर की तरफ से मयंक ने 3, अंकित ने 2, नबील व रमीज ने 1-1 विकेट लिया। और इस मुकाबले में सहारनपुर की टीम 232 रन ही बना सकी और यमुना नगर की टीम 7 रन से जीत गई।

