Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

प्यारी बहना फिर दुविधा में : निर्वाचन अधिकारी के लिखित आदेश नही

हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को 1500 देने के मामले भरे जा रहे फॉर्म में जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी के लिखित आदेश अभी नही है। हालांकि संबधित अधिकारी फोन पर सूचना के माध्यम से फॉर्म को लेना बंद किया गया है।

पांवटा साहिब की तहसील कल्याण अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश पर नोटिस लगा दिया है। नोटिस में कहा गया है। आगामी आदेश तक अब ये फॉर्म जमा करने बंद कर दिए है। कल तक तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा के कार्यालय में जहां सैकड़ो महिलाएं पहुंची थी वही आज कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है। ‌

अभी तक पांवटा साहिब में 1000 से ज्यादा फॉर्म महिलाएं भर चुकी है जिसकी जांच होनी है अब सारी प्रक्रिया आगामी आदेश तक बंद है।

गौरतलब है कि हिमाचल सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के हिसाब से सरकारी, बोर्ड, निगमों में नौकरी वाले, पेंशनधारियों और उनके आश्रित के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन यानी की वृद्धा, दिव्यांग पेंशन पाने वालों के परिवार जनों को भी यह सुविधा नहीं मिलने वाली है।

इसके अलावा अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक कर्मचारी, आशा, आंगनबाड़ी, मिड डे मील वर्कर के परिवारों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है। जिन ग़रीबों को वृद्धा या दिव्यांग पेंशन मिल रही है उनकी बेटियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है।

Related Post