शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले कल से आचार संहिता लग गई है। आज से ही उन्होंने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां भी जाता हूं जनता में जोश देख रहा हूं।
वह होटल यमुना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हाटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गिरिपार के लोगो की इस पुरानी मांग को केंद्र की बीजेपी सरकार ने पूरा किया। लेकिन हिमाचल की कांग्रेस से ने इसको लटकाने का काम किया। उन्होंने कहा कि गिरिपार का अनुसूचित जाति समाज पहले ही एसटी में नहीं आना चाहता था। इसलिए हमारे समाज में कोई नाराजगी नहीं है।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार लोकसभा के चुनाव में 27 हजार से अधिक की बढ़त थी। इस बार 31 हजार से अधिक की बढ़त मिलेगी। जनता के अंदर जोश है। इस बार एनडीए 400 पार सीट जीतेगी। और हिमाचल में बीजेपी चारों सीट पर जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने बीजेपी के कार्यकाल में पांवटा साहिब में हुए विकास को गिनाया।
इससे पहले सांसद सुरेश कश्यप ने शिव मंदिर परिसर चाँदपुर कोटडी ब्यास बूथ में प्रचार किया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, प्रदेश ओबीसी महामंत्री सुभाष चौधरी ,महामंत्री दिनेश चौधरी ,बलदेव सिंह, बी डी सी सदस्य शशि बाला , एससी मोर्चा अध्यक्ष दीपक, प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार,मंडल मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी,,रामगोपाल, लेख राम, श्याम लाल, धर्म सिंह,प्रकाश चंद , हितेंद्र, मंदिर में प्रधान बलवीर धीमान, पूर्व प्रधान रामेश्वर जी, राजेश कुमार, शमसाद कासमी, मेहराज कासमी, रमेश चंद् ,रामप्रसाद, असगर अली, श्याम सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री तासीम अली, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष, निरंजन ,प्रधान सुरेखा चौधरी, और महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना चौधरी, त्रिशला और मीना कुमारी आदि उपस्थित थी।

