हिमाचल और गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसलिए कांग्रेस ने हिमाचल में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। हिमाचल की स्क्रीनिंग कमेटी का दीपा दासमुंशी को बनाया गया है।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल नेमंगलवार देर सांय आदेश जारी कर दिए है। स्क्रीनिंग कमेटी में उमंग सिंघर और धीरज गुर्जर को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
जबकि हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा AICC द्वारा तैनात सचिव को सदस्य बनाया गया है।
स्क्रीनिंग कमेटी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से टिकट के लिए दावेदारी जताने वाले नामों की छंटनी करेगी। इसके लिए मंडल की ओर से 2 से 3 नामों का पैनल भेजा जा सकता है।

