श्यामलाल पुंडीर ( संपादक, देश की आवाज )
पांवटा साहिब: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री मनीष तोमर ने निष्कासन के बाद राजपुर में हाल ही में एक बड़ी जनसभा की थी इस जनसभा के बहाने उन्होंने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत भी दिखाई थी।
अब उसी राजपुर में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनके सिपहसालार इसका जवाब देंगे। अब देखना है कि वहां पर कितनी भीड़ जुट पाती है। उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनके सिपहसालार व्यवस्था में जुट गए है।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी राजपुर स्कूल का दर्जा बढ़ाने के बाद उसका शुभारंभ करने आ रहे हैं। इसके अलावा उप तहसील का शुभारंभ भी करेंगे। लेकिन इस बहाने हवा का रुख भी देखेंगे। और इस बहाने शक्ति प्रदर्शन भी होगा।
ये रहेगा ऊर्जा मंत्री का कार्यक्रम
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 08 व 09 सितम्बर को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाtटन, शिलान्यास तथा जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
ऊर्जा मंत्री 08 सितंबर को प्रातः 10 बजे नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न0 1 में पार्क का शिलान्यास करेंगे तथा प्रातः 11 बजे नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न0 2 में पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11.30 बजे नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न0 3 में पार्क का शिलान्यास करेंगे।ऊर्जा मंत्री दोपहर 01.00 बजे नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न0 4 में पार्क का शिलान्यास करेंगे।इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री दोपहर 01.30 बजे नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न0 5 में पार्क का शिलान्यास करेंगे तथा दोपहर 02.30 बजे नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न0 6 में पार्क का शिलान्यास करेंगे।
ऊर्जा मंत्री 09 सितंबर 2022 को प्रातः 10.50 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर से नव स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला राजपुर का शुभारंभ करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे उप-तहसील राजपुर का शुभारंभ एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.30 बजे उप-तहसील खोड़ोवाला का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 03.00 बजे नए भवन एवम् मार्ग सब-डिवीजन खोड़ोवाला का शुभारंभ एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

