Breaking
Sun. Nov 23rd, 2025

क्या दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कसूर यह है…

क्या दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कसूर यह है…

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि हिमाचल व गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना निश्चित है और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से पूछना चाहती है कि क्या मनीष सिसोदिया का कसूर यह है…कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा के स्तर को इतना अच्छा कर दिया कि आज पूरी दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बात हो रही है तथा उसी शिक्षा मॉडल को अब पंजाब में भी धरातल पर लागू करने का काम शुरू हो चुका है।

आज केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार और आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर जिस तरह बौखलाहट में आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड की है। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की दमनकारी नीतियों और सरकारी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल से आम आदमी पार्टी के हौसलों को कम नहीं कर सकती।

दो दिन पहले मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश में भी शिक्षा पर केजरीवाल की पांच गारंटी जारी की थी जिसका एक व्यापक और सकारात्मक संदेश पूरे हिमाचल प्रदेश में गया। जिस कारण केंद्र की भाजपा सरकार और संगठन इससे बुरी तरह तिलमिला उठा।

क्या आज देश में विकास की बात करना और जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना देशद्रोह हो चुका है। असल में भारतीय जनता पार्टी इस देश में असली मुद्दों पर राजनीति करना ही नहीं चाहती। पहले भी हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का आधार मजबूत करने पर इसी प्रकार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री तथा हिमाचल प्रभारी सतेंद्र जैन को प्रताड़ित किया गया था हालांकि अभी तक अदालत में उनके खिलाफ भी कोई ठोस सबूत केंद्र की एजेंसी साबित नहीं कर पाई है।

अब मनीष सिसोदिया के बहाने एक बार फिर मुद्दों से हिमाचल और गुजरात की जनता को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम आदमी पार्टी का संगठन दबाव में आ जाए जो कदापि नहीं होगा। आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ अपने नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी है और हम दुगने उत्साह के साथ आम आदमी पार्टी की हिमाचल में सरकार बनाने के प्रयास जारी रखेंगे।

 

Related Post