भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित मनीष तोमर ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि ऊर्जा मंत्री के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है। लेकिन अब सीधा सवाल है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील चौधरी ने भी बीजेपी से टिकट मांगा है। अगर हिम्मत है तो इनको पार्टी से बाहर करके दिखाओ लेकिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने सिर्फ मुझ पर कार्रवाई करनी थी। लेकिन उनको ये आने वाले चुनाव में बहुत भारी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि यह एकतरफा कार्रवाई है इससे पहले सुधीर गुप्ता और और अजोली के पूर्व प्रधान को भी बीजेपी ने नोटिस दिया था लेकिन इन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कल ऊर्जा मंत्री राजपुर में आए थे लेकिन इससे ज्यादा तो लोग उनकी जनसभा में आए। ऊर्जा मंत्री कार्यक्रम इतने कम लोगों के आने का मतलब साफ है कि अब उनकी जमीन खिसक गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पांवटा में सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। और बेसहारा गोवंश सड़कों पर तड़प तड़प कर मर रही है लेकिन ऊर्जा मंत्री का कोई लेना देना नही है। उन्होंने तो झूठी घोषणा कर लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है।

