Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

एनसीसी कैंप में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

एनसीसी कैंप में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पांवटा साहिब : 5 जून 2024 से लेकर 15 जून 2025 तक जवाहर नवोदय विद्यालय ,नाहन में एनसीसी कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप में सिरमौर जिले के 11 स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया था।इस कैंप में अनेक प्रकार की शारीरिक और मानसिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इन में एक प्रतियोगिता फायरिंग भी थी। फायरिंग प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अक्षित ने फायरिंग कंपटीशन में प्रथम और अधिराज ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त किया।

इस कैंप में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भव्या भारद्वाज ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। ड्रिल प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि इस इस कैंप में कुल 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें छात्राएं भी शामिल थी।सैनिक गतिविधियों के प्रति बढ़ता यह रुझान नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है।
विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने सभी छात्रों को पदक प्रदान किए तथा उनके प्रयास की सराहना की ।विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने भी विद्यालय के एनसीसी के छात्रों तथा उनके कोच विक्रम सिंह पठानिया को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा प्रकट की। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे युवा कंधों पर है और इसके लिए सैन्य प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। प्रत्येक विद्यार्थी को इस ओर अपने कदम बढ़ाने चाहिए।

Related Post